YouTube Update कैसे करे? सबसे आसान तरीके - 2022

Comments · 229 Views

अगर आपने भी पहले कभी Youtube Update नहीं किया है या पहले कभी किया तो है लेकिन अब याद नहीं है या Update Procedure में कोई Confusion है तो आइए ?

आज हमारे Smartphone में ढेरों Apps होते है जिन्हें Download and Install करने के बाद समय-समय पर Update करने की जरूरत नहीं पड़ती है ताकि आप अपने Phone में हर समय हर App का Latest Version Operate कर सके। Regular Update ना करने से आप App के समय-समय पर बदलते नए Features का benefit नहीं ले पाते। इसलिए हमें Regularly अपने Phone के Software और Apps को Update करते रहना चाहिए। 

Youtube World के Popular Entertaining and Earning App में से एक है। यह एक Video Sharing App है जहां लोग Channel बनाकर Videos Upload करके एक Fix Number Users होने के बाद पैसे भी कमाते है। इस App के Worldwide Billions से ज्यादा Users है इसलिए Youtube अपने Platform को बेहतर बनाने के लिए समय-समय पर नए Features Add करता रहता है। इसलिए हमें समय-समय पर youtube को Update करते रहना चाहिए। 

अगर आपने भी पहले कभी Youtube Update नहीं किया है या पहले कभी किया तो है लेकिन अब याद नहीं है या Update Procedure में कोई Confusion है तो आइए हम आपको बताते है कि आप Youtube कैसे Update कर सकते है? आप एक नहीं, दो नहीं बल्कि 3-3 तरीकों से Youtube को Update कर सकते है। 

youtube update kaise karen

Comments